पुण्यतिथि पर शिवानंद नौटियाल को किया याद
पूर्व मंत्री डा. शिवानंद नौटियाल की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव कोठला सैंजी में श्रद्धांजलि दी गई। वे एक प्रसिद्ध लेखक और गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय सहकारी समिति के संस्थापक थे। श्रद्धांजलि सभा में उनके...

अविभाजित उत्तर प्रदेश में पूर्व मंत्री रहे डा.शिवानंद नौटियाल की पुण्यतिथि पर उन्हें उनके पैतृक गांव कोठला सैंजी में भावभीनी श्रद्धांजलि देकर याद किया गया। डा. शिवानंद नौटियाल अविभाजित उत्तर प्रदेश में मंत्री और प्रसिद्ध लेखक थे। श्रद्धांजलि सभा में समाज और साहित्य के लिए किए गए उनके योगदान को याद किया गया। बुधवार को डा.शिवानंद नौटियाल की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव कोठला में स्थित डा. शिवानंद नौटियाल व सुरेंद्र नौटियाल जनकल्याण सामाजिक समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व ग्रामीणों ने उनको श्रद्धांजलि दी। वहीं, पौड़ी में स्थित गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय सहकारी पौड़ी में भी उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। डा.शिवानंद नौटियाल गढ़वाल मंडल बहुद्देशीय सहकारी समिति के संस्थापक थे। समिति के रमेश चंद्र उप्रेती ने उन्हें याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों और जनकल्याणकारी नीतियों पर चर्चा की। इस मौके पर संजय नौटियाल, सूरज नेगी, कांता प्रसाद, नंद राम, कैलाश नौटियाल, शैलजा नौटियाल, मीना देवी, मोहित नौटियाल, शिवांशु नौटियाल, कमला देवी, कांति देवी, देवी प्रसाद, प्रिया नौटियाल पारेश्वर भट्ट, बलवान सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।