Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsTragic Accident Involving BR Modern School Van Child Injured and One Dead

वैन दुर्घटना में घायल चालक एम्स के लिए रेफर

बीआर मॉर्डन स्कूल के बच्चों को घर ले जा रही निजी वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई बच्चे घायल हो गए हैं। एक ग्रामीण की अस्पताल में मौत हो गई और चालक की स्थिति गंभीर है। विधायक ने अस्पताल जाकर घायलों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSat, 26 April 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
वैन दुर्घटना में घायल चालक एम्स के लिए रेफर

बीते शुक्रवार को बीआर मॉर्डन स्कूल के बच्चों को छुटटी के बाद घर ले जा रही निजी वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए बच्चों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना में घायल एक ग्रामीण की बीते शुक्रवार की देर रात को एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई थी। वहीं, शनिवार को जिला अस्तपाल में भर्ती चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है। शनिवार को देहरादून से पौड़ी पहुंचे विधायक ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जानते हुए चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। बीते शुक्रवार को बीआर मॉर्डन स्कूल के बच्चों को छुटटी के बाद घर ले जा रही निजी वैन मासौ दाणाधार भिताई खंडाह मोटरमार्ग पर भिताई व मासौ के बीच दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब डेढ़ सौ गहरी खाई में गिर गई थी। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से वाहन में सवार 8 बच्चों के साथ ही वाहन चालक व एक अन्य ग्रामीण घायल हो गए थे। दो गंभीर घायल बच्चों को एयरलिफ्ट किया गया था। जबकि एक गंभीर घायल विजय सिंह को श्रीनगर के लिए रेफर किया गया था। विजय सिंह को श्रीनगर से एयर एबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया था। जहां विजय सिंह ने देर रात को एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ दिया था। शनिवार को विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने जिला अस्तपाल में भर्ती भिताई मल्ली निवासी अनुज, वंशिका, आकृति, दिव्यांशी, अदिति, अर्चित नेगी व चालक अनिल कुमार का हालचाल जाना। इस दौरान विधायक के निर्देश पर अनिल कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एबुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया। जबकि अन्य घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। एसडीएम दीपकरामचंद्र सेट ने बताया कि घायल विजय सिंह ने देर रात को एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ दिया। सीएमओ पौड़ी डा.पारूल गोयल ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है जबकि चालक को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है। अस्पताल प्रबंधन को घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए गए हैं।

दिनभर आते रहे हालचाल जानने

पौड़ी। शहर से कुछ ही दूरी पर पर स्थित भिताई मल्ली के पास हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन में घायल हुए बच्चों का हालचाल जानने के लिए शनिवार को अस्पताल में दिनभर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। ग्रामीणों के साथ ही घायल बच्चों के परिजन दिनभर अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने आते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें