तीरथ ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने नगर निकाय चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार सुषमा रावत के समर्थन में नुक्कड़ सभा की। उन्होंने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और सुषमा को निष्ठावान महिला...
नगर निकाय चुनाव के तहत पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को भाजपा से नगर पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी सुषमा रावत के समर्थन में वार्ड न.1 में नुक्कड़ सभा की। तीरथ सिंह ने भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील मतदाताओं से की। इस दौरान तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने समर्पित और निष्ठावान और संघर्षशील महिला कार्यकर्ता सुषमा रावत को प्रत्याशी बनाया है। इस नगर के विकास के लिए भाजपा को विजय बनाने की अपील करते हुए तीरथ ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सुषमा रावत, विधायक राजकुमार पोरी, पूर्व विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत, वार्ड1 प्रत्याशी मयंक रावत, प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा, चुनाव प्रभारी प्रमुख नीरज पांथरी, सरिता नेगी, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राणा आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।