Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीThithuran increased Dushwariya in height parts

ऊंचाई वाले हिस्सों में ठिठुरन ने बढ़ाई दुश्वारियां

मौसम के बदलते मिजाज ने जिले के ऊंचाई वाले हिस्सों में ठिठुरन पैदा कर दी है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ऊंचाई वाले इलाकों में पाला गिरने और सर्द...

हिन्दुस्तान टीम पौड़ीSat, 15 Dec 2018 03:22 PM
share Share

मौसम के बदलते मिजाज ने जिले के ऊंचाई वाले हिस्सों में ठिठुरन पैदा कर दी है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ऊंचाई वाले इलाकों में पाला गिरने और सर्द हवाओं ने इन दिनों दुश्वारियों में इजाफा कर दिया है। जिले के सभी ऊंचाई वाले हिस्सों में ठिठुरन बढ़ी हुई है जबकि निचले हिस्सों में हल्के कोहरा सुबह छा रहा है। शाम से ही ठिठुरन बढ़ जा रही है। सर्द मौसम को देखते हुए प्रशासन ने जिलेभर के सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने के लिए सभी उप जिलाधिकारियों, नगर निगम, ईओ नगर पंचायत व पालिकाओं को निर्देश जारी किए है। शासन ने भी इस सर्द मौसम के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के दिशा-निर्देशों जारी किए थे। शीतलहर ने सुबह शाम लोगों की मुश्किलों में इजाफा किया हुआ है। इसके लिए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। कहा गया है कि ऐसे स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाते हुए रिपोर्ट भी भेजी जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें