तकनीकी खराबी से उप डाकघर धुमाकोट में कामकाज ठप
उप डाकघर धुमाकोट में पिछले कई दिनों से मॉडम खराब होने से कामकाज ठप पड़ा है। सिस्टम न चल पाने से लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं। सेविंग खाता, आरडी खाता, आरपीएलआई, पीएलआई, सुकन्या योजना, डाक जीवन बीमा...
उप डाकघर धुमाकोट में पिछले कई दिनों से मॉडम खराब होने से कामकाज ठप पड़ा है। सिस्टम न चल पाने से लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं। सेविंग खाता, आरडी खाता, आरपीएलआई, पीएलआई, सुकन्या योजना, डाक जीवन बीमा योजना, समाज कल्याण विभाग से देय विधवा, वृद्धावस्था, दिव्यांग आदि पेंशन आदि सभी कार्य ठप पड़े हैं। जरूरी काम न हो पाने से दूर-दूर ग्रामीण इलाकों से आने वाले जरूरतमंद लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार मंडल जडाऊखांद अध्यक्ष जगमोहन पटवाल, व्यापार मंडल धुमाकोट के विनोद घिल्डियाल, हरीश रावत, दीपक रावत, बीरेंद्र पटवाल आदि का कहना है कि पिछले 13 जून से पोस्ट ऑफिस में कामकाज बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई दिन बीतने के बाद भी सिस्टम की खराबी को ठीक नहीं किया जा सका है। लोगों का कहना है कि इस बीच काम न होने से पड़ने वाली पेनल्टी के लिए खाताधारक जिम्मेदार न होकर स्वयं विभाग को उठानी चाहिए। ब्लाक प्रमुख रश्मि पटवाल ने लंबे समय से मॉडम ठीक न होने से लोगों को हो रही परेशानी पर नाराजगी जताई है। कहा कि विभागीय उच्चाधिकारी इस संबंध में तुरंत कार्यवाही कर धुमाकोट डाकघर में सिस्टम ठीक कर लोगों की परेशानी को दूर करें। जल्द समस्या का हल नहीं होने पर ग्रामीणों के साथ आंदोलन किया जाएगा। इधर, उप डाकघर धुमाकोट के उप डाकपाल उपेंद्र कुमार ने बताया कि मॉडम खराब होने से काम नहीं हो पा रहा है। जल्द देहरादून से मॉडम ठीक होकर आने पर कामकाज शुरू हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।