Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsSuspicious Death of Elderly Woman in Thalisain Murder Case Filed

पौड़ी में महिला का शव मिला, सिर पर चोट के निशान

पौड़ी। थलीसैंण थानाक्षेत्र के एक गांव की बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने मृतका के बेटे की तहरीर पर एक आरोपी के खिलाफ

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 13 Jan 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on

थलीसैंण थानाक्षेत्र के एक गांव की बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के बेटे की तहरीर पर एक आरोपी के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना बीते रविवार की बताई जा रही है। आरोपी भी फरार चल रहा है। थलीसैंण थाने के थानाध्यक्ष थलीसैंण सुनील पंवार ने बताया कि थाना क्षेत्र थलीसैंण के एक गांव में बुजुर्ग महिला के भांजों ने बताया कि उनकी मामी का शव घर में पड़ा है। घटना रविवार तड़के तीन बजे की बताई जा रही है। जिसके हत्या की आशंका है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। बताया कि बुजुर्ग सुरेशी देवी (55) पत्नी स्व. भक्त लाल निवासी नगर पंचायत थलीसैंण वार्ड-दो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बुजुर्ग महिला के सिर पर वार किया गया था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेजा गया है। बताया कि मृतक के बेटे सर्वेश्वर प्रसाद की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें