Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीSuccessful trial of Kayaking and Canoeing in Nayarghati

नयारघाटी में कयाकिंग एंड केनोइंग का सफल परीक्षण

नयारघाटी में एडवेंचर टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए नयारघाटी क्षेत्र में कयाकिंग एंड केनोइंग का सफल परीक्षण किया गया । नयारघाटी क्षेत्र में देवप्रयाग से होते हुए ब्यासघाट, बिलखेत, बांघाट, बडखोलू,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीThu, 30 July 2020 02:30 PM
share Share

नयारघाटी में एडवेंचर टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए नयारघाटी क्षेत्र में कयाकिंग एंड केनोइंग का सफल परीक्षण किया गया । नयारघाटी क्षेत्र में देवप्रयाग से होते हुए ब्यासघाट, बिलखेत, बांघाट, बडखोलू, सतपुली, खैरासैण में नयार नदी पर कयाकिंग एंड केनोइंग के लिए उपयुक्त जगह देखकर सफल परीक्षण किया गया । जिला पर्यटन व साहसिक अधिकारी के एस नेगी ने कहा कि जिले में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नयारघाटी क्षेत्र की नयार नदियों में कयाकिंग एंड केनोइंग के लिए उपयुक्त स्थान देखकर परिक्षण किये जा रहे है जिसे जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा जिससे की पर्यटकों की संख्या में बढ़ावा होगा । युवाओं को कयाकिंग एंड केनोइंग से जोडकर रोजगार देने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा । जिसमें युवाओं को 7 दिन का फउंडेशन कोर्स,14 दिन का बेसिक कोर्स व 21 दिन का एडवांस कोर्स कराया जाएगा।कयाकिंग एंड केनोइंग का ट्रायल करने के लिए न टीम हेड प्रवीण सिंग रांगड़, पवन राणा ,आशु, प्रवीण रावत व आशीष पुण्डीर ने नयार नदी में सफल परिक्षण किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री के बड़े भाई बृजमोहन सिंह रावत, वरिष्ठ बीजेपी नेता वेद प्रकाश वर्मा आदि शामिल रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें