Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsSuccessful Training for 113 Voting Teams in Pauri Municipal Elections

113 मतदान टोलियों को दिया प्रशिक्षण

पौड़ी। नगर निकाय चुनाव के तहत चल रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन भी प्रेक्षागृह पौड़ी में 113 मतदान टोलियों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। प्रत्य

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीFri, 17 Jan 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on

नगर निकाय चुनाव के तहत चल रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन भी प्रेक्षागृह पौड़ी में 113 मतदान टोलियों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। प्रत्येक मतदान टोली में एक पीठासीन अधिकारी व तीन मतदान कार्मिक शामिल किए गए हैं। प्रशिक्षण में कुल 452 मतदान कार्मिकों ने प्रशिक्षण लिया। शुक्रवार को आयोजित प्रशिक्षण में प्रभारी नोडल अधिकारी दीपक रावत ने मतदान टोलियों को उनकी दायित्वों की जानकारी दी। कहा कि प्रशिक्षण में मतदान को लेकर जो भी जानकारी दी जा रही है उसे गंभीरता से लें, जिससे मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इस दौरान उन्होंने मतदान टोलियों को मतदान की समाप्ति पर पीठासीन अधिकारी को मतपत्र तैयार करना, मतदान पेटी और समस्त निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रपत्रों को आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षित रखने, मतदाता के बायें हाथ पर अमिट स्याही लगाना सहित अन्य की जानकारी दी।

वहीं नगर पालिका पौड़ी के हॉल में मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को मत पेटिका को खोलने व बंद करने की जानकारी भी दी गई। प्रशिक्षण में सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक रणजीत सिंह नेगी, सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण स्वराज सिंह तोमर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय अतुल भट्ट आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें