Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsStudent Union Demands Solutions to Campus Issues or Face Protests

परिसर में समस्याएं हल करने की उठाई मांग

पौड़ी। बीजीआर परिसर के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने परिसर निदेशक से विभिन्न समस्याएं हल करने की मांग उठाई है। कहा कि जल्द ही समस्याओं का हल नहीं होने पर उ

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 24 Feb 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
परिसर में समस्याएं हल करने की उठाई मांग

बीजीआर परिसर के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने परिसर निदेशक से विभिन्न समस्याएं हल करने की मांग उठाई है। कहा कि जल्द ही समस्याओं का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। सोमवार को छात्रसंघ सचिव अमन नेगी ने परिसर निदेशक को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि परिसर के विज्ञान, कला संकाय में छात्र-छात्राओं को स्वच्छ पेयजल के लिए वाटर फिल्टर लगाए जाए। कहा कि परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए प्राथमिक चिकित्सा सुविधा व एबुलेंस नहीं होने से दिक्कतें होती है। उन्होंने परिसर निदेशक से परिसर में बीएड व बीकॉम की बिल्डिंग बनाने, कामन हाल बनाने, पुस्तकालय के बंद होने का समय 7 बजे करने, शौचालयों की स्थिति ठीक करते हुए उनकी नियमित सफाई करने, वाईफाई की सुविधा देने, क्रीडा मैदान बनाने, स्वपोर्षित कोर्सो को रेगुलर करने, परिसर में एम कॉम व अन्य व्यवसायिक कोर्स संचालित करने आदि की मांग उठाई है। कहा कि जल्द ही समस्याओं का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें