लोकसभा क्षेत्र में नहीं रहेगा कोई डार्क जोन: बलूनी
लोकसभा क्षेत्र में नहीं रहेगा कोई डार्क जोन:बलूनी एक चुनाव पर भी हो रही है चर्चा पौड़ी। सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में जहां भी म
सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में जहां भी मोबाइल की कनेक्टिविटी कमजोर है वहां जल्द ही संचार सेवाओं को मजबूत किया जाएगा। इसके लिए पौड़ी सहित रुद्रप्रयाग, चमोली आदि में संबंधित जिलाधिकारियों से ऐसे डार्क जोनों को चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के बाद यदि इन जोनों में नए मोबाइल टॉवर लगाने की जरूरत पड़ी या फिर मौजूदा टॉवरों की क्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता हुई तो इसको लेकर संचार कंपनियों से बातचीत की जाएगी। मंगलवार को अपने भ्रमण के दौरान पौड़ी में मीडिया से एक अनौपचारिक मुलाकात में सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी ने कहा कि पूरी लोकसभा में ऐसा कोई डार्क जोन नहीं रहेगा, जहां मोबाइल की कनेक्टिविटी नहीं हो। आने वाले 15 से 20 दिनों में इस पर काम भी शुरू हो जाएगा। गढ़वाल सांसद ने लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी जहां कमजोर रही है, वहां तो काम किया ही जा रहा है, लेकिन जहां मजबूत रही है वहां और अधिक मजबूती को लेकर भी कदम उठाएं जाएंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार ने एक एक देश एक चुनाव के बारे में सोचा है। हर साल चुनावों में बहुत खर्च हो रहा है। इस मुद्दे को संसद में भी रखा गया है और इसके लिए एक कमेटी भी बनाई गई है, वह स्वयं भी इसके सदस्य है। कमेटी की जनवरी में बैठक होगी इसके बाद इस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। निकाय चुनावों को लेकर सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। पार्टी की तैयारियां भी पूरी हैं। इससे पहले प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की। नगर निकाय चुनावों में भी पूरे प्रदेश में पार्टी जीत हासिल करेगी और विपक्ष का सुपाड़ा साफ होगा। वहीं एक देश एक चुनाव को लेकर जेपीसी में सदस्य बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भी स्वागत भी किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, मातवर नेगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय बलूनी, नीरज पांथरी आदि भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।