ल्वाली में लघु फिल्म उत्सव का किया आयोजन
गड्या ग्रुप के तत्वावधान में ल्वाली में लघु फिल्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्सव में बच्चों को लघु फिल्मे दिखाई गई और उनसे संवाद किया गया। उत्सव में करीब 60 बच्चों ने हिस्सा...
दगड्या ग्रुप के तत्वावधान में ल्वाली में लघु फिल्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्सव में बच्चों को लघु फिल्में दिखाई गई और उनसे संवाद किया गया। उत्सव में करीब 60 बच्चों ने हिस्सा लिया। ल्वाली गांव में आयोजित लघु फिल्म उत्सव कार्यक्रम में बच्चों को रिश्तों पर आधार भाव पर आधारित फिल्म बड़े भाईसाहब, प्रेरित करने वाली फिल्म जो एक दिव्यांग बच्चे पर आधारित थी द वॉल, कल्पनाओं और आशाओं पर आधारित फिल्म स्प्रिंग, दोस्ती पर आधारित फिल्म वींग के साथ ही कंचा, स्टोन एज लघु फिल्म दिखाई गई। उत्सव कार्यक्रम में गरीब और कबाड़ बीनने वाले बच्चों के साथ करने वाली शिक्षिका संगीता फरासी, बच्चों के साथ काम करने वाली और मां फाउंडेशन की फाउंडर मेंबर प्रभा कुकरेती, सत्यजीत कुकरेती ने बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किए। साथ ही बच्चों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी दिया गया। दगड्या ग्रुप के संस्थापक एवं लघु फिल्म उत्सव के संयोजक आशीष नेगी ने बताया कि यह आयोजन बच्चों में फिल्मों द्वारा उनकी सकारात्मक सोच, कल्पनाशीलता, रचनाकर्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। छात्रों के अभिभावकों और क्षेत्रीय लोगों ने उत्सव के आयोजन पर जोर दिया। इस मौके पर गौरव, संपूर्णानंद जुयाल, ऋषि, संदीप, अक्षांश, दीपक, नीलम, हरि आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।