सतपुली महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग

राजकीय महाविद्यालय सतपुली में जिला सेवा योजन कार्यालय व पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से छात्र छात्राओं के प्रतियोगी परीक्षाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 10 Dec 2019 02:44 PM
share Share

राजकीय महाविद्यालय सतपुली में जिला सेवा योजन कार्यालय व पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से छात्र छात्राओं के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व पलायन रोकने के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए करियर काउन्सलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेनू नेगी द्वारा की गयी।कार्यक्रम में जिला सेवा योजन अधिकारी पौडी श्री एम पी रयाल ने पीपीटी द्वारा छात्र छात्राओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ यू पी एस सी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में बताया। जिला पर्यटन अधिकारी श्री अतुल भण्डारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाओ को बताते हुए स्वरोजगार परख योजनाओं वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के अन्तर्गत स्टे होम, टेन्ट कॉलोनी एवं सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राकेश इस्टवाल, डॉ पूजा ध्यानी, डॉ ऋतुराज पन्त, डॉ अवधेश उपाध्याय, डॉ दीप्ती, डॉ संत कुमार सहित अन्य प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें