पहाड़ के नेता ही पहाड़ विरोधी : गणेश गरीब

सतपुली। नगर पंचायत सतपुली के एक रिजोर्ट में चकबन्दी प्रणेता गणेश गरीब पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहाड़ के नेता ही हमेशा से पहाड़ के विरोधी रहे, जिन्होंने पहाड़ के हित के कोई कार्य नहीं किये...

हिन्दुस्तान टीम पौड़ीSat, 20 July 2019 02:40 PM
share Share

सतपुली। नगर पंचायत सतपुली के एक रिजोर्ट में चकबन्दी प्रणेता गणेश गरीब पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहाड़ के नेता ही हमेशा से पहाड़ के विरोधी रहे, जिन्होंने पहाड़ के हित के कोई कार्य नहीं किये । सरकार पर आरोप लगाते हुए गणेश गरीब ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को बीज उपकरण तो दिए जा रहे हैं, लेकिन पहाड़ में चकबन्दी न होने से किसानों को छितरी भूमि में खेती का संरक्षण नहीं हो पा रहा है। पहाड़ में रोजगार का साधन कृषि ही है जिसे छितरी भूमि होने के कारण लोगों ने छोड़ दिया है। सभी सरकारों द्वारा चकबन्दी के प्रति नीरसता दिखाई गयी है और केवल चकबन्दी समिति को बनाकर लोगों गुमराह किया वास्तव में सरकारों की चकबन्दी लागू करने की मंसा ही नहीं है ।कैप्शन -सतपुली में पत्रकारों से बात करते चकबन्दी प्रणेता गणेश गरीब।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें