महाराज ने सतपुली में भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
सतपुली। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को सतपुली नगरपंचायत में भाजपा की अध्यक्ष प्रत्याशी अंजना वर्मा के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कहा ब
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को सतपुली नगर पंचायत में भाजपा की अध्यक्ष प्रत्याशी अंजना वर्मा के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि बहुप्रतीक्षित सतपुली झील का निर्माण शुरू कर दिया गया है। सतपुली झील निर्माण के बाद एक और जहां स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं दूसरी ओर यहां पर विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित की जाएगी। सतपुली बाजार में आयोजित चुनावी सभा में सतपाल महाराज ने कहा कि स्थानीय स्तर पर विकास के लिए जरूरी है कि निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत का परचम लहराए और ट्रिपल इंजन की सरकार बनें। कहा कि सरकार ने नगर पचांयत सतपुली के कार्यालय भवन, दगलेश्वर महादेव मन्दिर में स्नानागार का निर्माण व सौन्दर्यकरण, बहुंमजिला शॉपिग काम्प्लेक्श, सुलभ शौचालय और पार्किंग का निर्माण कार्य किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।