कार्यशाला में निर्माण तकनीकों के बारे में बताया
गोविंद बल्लभ पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन, उन्नत विनिर्माण तकनीकों और स्टार्टअप्स पर चर्चा की गई। मुख्य वक्ता डॉ. इंद्रदीप सिंह और डा. ऋतुनेश...

गोविंद बल्लभ पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा उन्नत विनिर्माण तकनीकों में हालिया रुझान और छात्रों के लिए स्टार्टअप को लेकर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन शनिवार को पारंपरिक सामग्रियों, प्रक्रियाओं, उन्नत सामग्रियों और उन्नत प्रक्रियाओं पर हालिया रुझानों पर विस्तार से चर्चा की गई। शनिवार को कार्यशाला के मुख्य वक्ता आईआईटी रुड़की के डॉ इंद्रदीप सिंह, आरएस मुलिक व आईआईटी इंदौर के डा. ऋतुनेश कुमार रहे। सत्र में आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर डा. इंद्रदीप सिंह का छात्रों के साथ इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में उन्होंने छात्रों को मशीनीकरण के बारे में जानकारी देते हुए दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली बुनियादी पारंपरिक प्रक्रियाओं के बारे में बताया। इसके अलावा, पारंपरिक सामग्रियों, पारंपरिक प्रक्रियाओं, उन्नत सामग्रियों और उन्नत प्रक्रियाओं पर हालिया रुझानों पर भी चर्चा की गई।
कार्यशाला के मुख्य विषय निर्माण तकनीकों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। आईआईटी इंदौर के डा. ऋतुनेश कुमार ने डेसिकेंट सिस्टम्स, लिक्विड डेसिकेंट सिस्टम्स की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए सतह संशोधन, हाइब्रिड सिस्टम, एब्जॉर्बर और रीजेनेरेटर, वेटिंग फैक्टर, वायु की मास फ्लो रेट और नमी स्थानांतरण का प्रभाव आदि जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस मौके पर मैकेनिकल विभाग के विभागध्यक्ष प्रो. केकेएस मेर, समंवयक डा. अमित कुमार, सह समंवयक प्रो. आशुतोष गुप्ता, डा. हिमांशु प्रसाद रतूड़ी, ऋषभ, दीपेंद्र, जयपाल, प्रियांशु डिमरी, अनुभव, अनमोल, शिवराज, अंकित, स्नेहा, निशिता, गौरव पाल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।