पौड़ी में रेपिड एक्शन टीमें और वॉर रूम बनाया
कोरोना वायरस को लेकर पौड़ी में स्वास्थ्य महकमे ने वॉर रूप स्थापित किया है। यह 24घंटे खुले रहेगा। वहीं पौड़ी के डीएम ने कोरोना वायरस को ब्यौरा जुटाने के लिए रेपिड एक्शन टीमें बना दी है। टीमें कोरोना...
कोरोना वायरस को लेकर पौड़ी में स्वास्थ्य महकमे ने वॉर रूप स्थापित किया है। यह 24घंटे खुले रहेगा। वहीं पौड़ी के डीएम ने कोरोना वायरस को ब्यौरा जुटाने के लिए रेपिड एक्शन टीमें बना दी है। टीमें कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी करेगी। टीमे श्रीनगर, कोटद्वार , पौड़ी, यमकेश्वर लैंसडौंन, धुमाकोट थलीसैंण, सतपुली, चौबट्टाखाल, चाकीसैंण आदि क्षेत्रों में काम करेगी। इसके साथ ही टीम कोरोना संभावित व्यक्तियों के प्रतिदिन दूरभाष पर संपर्क करती रहेगी और इसकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम को भी देगी। बाहर से आने वाले सभी लोगों की पहचान करने के साथ ही इस बाबत आश्यक कदम उठाएगी।
वहीं वॉर रूप को लेकर सीएमओ पौड़ी डा. मनोज बहुंखंड़ी ने बताया कि यह 24घंटे खुले रहेगा और इस पर कोरोना को लेकर पूरी जानकारी ली जा सकेगी। बाहर से आने वाले लोगों को क्या एतियात बरतनी है उसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।