बीडीओ दुगड्डा को नहीं बदला तो देंगे इस्तीफे

बीडीओ दुगड्डा की कार्यप्रणाली पर ब्लाक के बीडीसी सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने सवाल उठाएं है। इस मामले में डीएम को मिले एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ के तबादले की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि...

हिन्दुस्तान टीम पौड़ीMon, 17 July 2017 04:08 PM
share Share

बीडीओ दुगड्डा की कार्यप्रणाली पर ब्लाक के बीडीसी सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने सवाल उठाएं है। इस मामले में डीएम को मिले एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ के तबादले की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि बीडीओ का तबादला नहीं किया जाता है तो बीडीसी सदस्य और ग्राम प्रधान सामूहिक त्याग पत्र देने सहित ब्लाक में तालेबंदी को विवश होंगे।सोमवार को डीएम पौड़ी से मिले प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि बीडीओ ग्राम पंचायतों की खुली बैठकों में चयनित योजनाओं की अनदेखी कर रही है और ऐसे में ग्राम पंचायतों पर मनचाही योजनाओं को थोपा जा रहा है। मांग की गई है कि बीडीओ का यहां से तबादला किया जाए। डीएम ने मामले में सीडीओ को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। प्रतिनिधि मंडल और ज्ञापन देने वालों में ब्लाक प्रमुख दुगड्डा सुरेश असवाल सहित बीडीसी सदस्य उदय नेगी, हर्षवीर, हरीश नेगी, जयकृत राणा, सुरेश सिंह रावत आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें