Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsRaised demand to get rid of Guldar 39 s terror

गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की उठाई मांग

पौड़ी।संवाददाता जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पौड़ी विनोद दनोसी ने विभिन्न समस्याओं के हल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 24 May 2021 01:50 PM
share Share
Follow Us on

जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पौड़ी विनोद दनोसी ने विभिन्न समस्याओं के हल की मांग उठाई है। उन्होंने डीएफओ गढ़वाल से गडोली क्षेत्र में लोगों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

डीएफओ को भेजे ज्ञापन में दनोसी ने बताया कि पौड़ी-श्रीनगर राजमार्ग पर गडोली के समीप गुलदार की धमक लंबे समय से देखी जा रही है। वह राजमार्ग पर दोपहिया सवार दो लोगों पर हमला भी कर चुका है। गनीमत रही की वे सही सलामत रहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गुलदार एक बार फिर सक्रिय हो गया है और पांच बजे ही घरों के नजदीक आकर मवेशियों को निवाला बना रहा है। कहा कि क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना के होने से पहले ही पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ लिया जाय। वहीं, उन्होंने एनएच के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजकर पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिमली मोटरमार्ग के पास क्षतिग्रस्त मार्ग को जल्द दुरस्त करने, इस मार्ग में बिचली रांई के पास डाटपुल के पास सुरक्षा दीवार बनाने के साथ ही इस मोटरमार्ग पर डेंजर जोनों पर जल्द सुधारीकरण की मांग उठाई है। कहा कि इस मोटरमार्ग पर कई स्थानों पर डेंजर जोन है, जिससे कभी भी बड़ी अप्रिय घटना गठित हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें