Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsProtests Erupt After Bus Accident in Pauri Local Businesses Shut Down

बस हादसा: पौड़ी जिला अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर भड़के व्यापारी

-पौड़ी-देहलचौरी मोटरमार्ग पर बीते रविवार को हुआ था बस हादसा सोमवार को अपने पूर्व कार्यक्रम के तहत व्यापारी व स्थानीय निवासी हेमवती नंदन बहुगुणा की म

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 13 Jan 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on

पौड़ी-देहलचौरी मोटरमार्ग पर कोठार बैंड के पास रविवार को हुए बस हादसे के बाद जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं के सामने आने के विरोध में सोमवार को व्यापार सभा ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। साथ ही जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापार सभा ने रविवार देर शाम को ही बाजार बंद करने का आह्वान किया था। बाजार बंद पूरी तरह से सफल रहा। सोमवार को व्यापार सभा ने हेमवती नंदन बहुगुणा प्रतिमा स्थल पर बस हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी। बंद के दौरान धरने में आक्रोशित दुकानदारों, स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार के साथ ही जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने जल्द ही जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारने की मांग उठाई। बाजार बंद को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।

सोमवार को अपने पूर्व कार्यक्रम के तहत व्यापारी और स्थानीय निवासी हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति स्थल पर पहुंचे। व्यापारियों ने बस हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान आक्रोशित व्यापारियों व शहरवासियों ने कहा कि बीते रविवार को हुए बस हादसे ने मंडल मुख्यालय के जिला अस्पताल की पोल खोल कर रख दी। कहा कि पीपीपी मोड से हटने के बाद बीते एक जनवरी से जिला अस्पताल का संचालन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है, लेकिन यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव बना हुआ है। कहा कि अस्पताल में लाइट जाने पर चिकित्सकों द्वारा मोबाइल की लाइट से घायलों का उपचार किया गया। अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने पर सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ा। कहा कि पीपीपी मोड से हटने के बाद से ही जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। धरने के दौरान आक्रोशित लोगों से अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल ने वार्ता की लेकिन आक्रोशित लोग जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। धरने के दौरान पुलिस द्वारा निकाय चुनाव की धारा 163 लगे होने की बात कही। जिससे नाराज होकर आक्रोशित लोग डीएम कार्यालय से कोतवाली में पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने कोतवाली में भी धरना दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें