पुरानी पेंशनल बहाली की मांग, मनाया काला दिवस
-एनपीएस का विरोध कर रहे है कर्मचारी राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की इकाई पौड़ी ने सोमवार को कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया। विभिन्न महक
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की इकाई पौड़ी ने सोमवार को कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया। विभिन्न महकमे के कार्मिकों ने बांहों पर काली पट्टियां बांधकर विरोध किया। मोर्चा लंबे समय से ओपीएस बहाली को लेकर आंदोलनरत है और एनपीएस का विरोध कर रहा है। पौड़ी में मोर्चे के तहसील सयोजक डीएस रावत व पौड़ी नगर शाखा अध्यक्ष प्रवीण ने संयुक्त रूप से कहा कि विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार ओपीएस बहाल नहीं करती है। सोमवार को को काला दिवस इस लिए मनाया जाता है क्योंकि कि आज के ही दिन सरकार ने एनपीएस योजना को पूरे देश में लागू किया था और ओपीएस को बंद कर दिया गया था। इसे कर्मचारियों के साथ धोखा बताया गया। कहा कि कर्मचारियों का दस फीसदी अंशदान काटा जा रहा है और उसके वापसी का कोई प्रावधान नहीं है। जिससे कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। पौड़ी के विभिन्न महकमों में कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया। शिक्षक कर्मचारीयो ने सोशल मीडिया के जरिए भी एनपीएस का विरोध किया।
वहीं पौड़ी संयोजक जयदीप रावत ने कहा कि सांसद विधायक मंत्री ओपीएस योजना का लाभ ले रहे है। कर्मचारियों के लिए तीन तरह की पेंशन योजना चलाई जा रही है। जो कार्मिक रिटायर हो रहे है, उन्हें बहुत कम पेंशन मिल पा रही है। इस मौके पर रश्मि कठैत, कविता, दीपक नेगी, धर्मेंद्र उनियाल, रेवती डंगवाल, संजय नेगी, मनोज काला, संग्राम नेगी, जसपाल रावत, दीपक कांत, नरेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।