Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsPromotion of Bedu and Pine Seed Products to Strengthen Self-Employment in Pauri District

पौड़ी में बेडू और चीड़ के बीज बढ़ाएंगे स्वरोजगार

पौड़ी जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए बेडू और चीड़ के बीजों के उत्पादों पर जोर दिया जाएगा। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के लिए निर्देश दिए। बेडू के 5 हजार और पौड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 4 March 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
पौड़ी में बेडू और चीड़ के बीज बढ़ाएंगे स्वरोजगार

पौड़ी जिले में स्वरोजगार को मजबूत करने के लिए बेडू और चीड़ के बीजों के उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा। पौड़ी के डीएम डॉ. आशीष चौहान ने इस दिशा में अफसरों को तैयारी करने को कहा है। अफसरों की मंगलवार को बैठक लेते हुए डीएम ने पाइन और बेडू प्रोजेक्ट की समीक्षा की। कहा कि उद्यान विभाग की श्रीनगर नर्सरी में बेडू की पांच हजार जबकि पौड़ी में दो हजार पौध तैयार होगी। डीएम ने बैठक में अफसरों से कहा कि जिन इलाकों में पाइन यानी चीड़ के बीज और बेडू अधिक होते हैं, उन स्थलों का चयन अभी से कर लिया जाए। पाइन प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए बीडीओ को निर्देश दिए कि पाइन के बीजों को एकत्रित करने के लिए भी एक योजना तैयार करें, ताकि गर्मियों के सीजन में चिन्हित स्थानों से बीजों को एकत्रित किए जा सके। रीप परियोजना अधिकारी को पाइन के बीजों की टेस्टिंग करते हुए इन बीजों से बनने वाली सामग्री के लिए मशीन का उपयोग करने के लिए कहा गया, जिससे पाइन से बनने वाली सामग्री में समय अधिक न लगे। इसके साथ ही डीएम ने बेडू प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि जिन इलाकों में बेडू अधिक पाए जाते हैं, वहां से बेडू एकत्र करने की तैयारी अभी से करें। जिससे बेडू पकने के सीजन में इन क्षेत्रों से बेडू एकत्रित किए जा सके। डीएम ने कहा कि बेडू से बनने वाले उत्पाद जेम, चटनी आदि को बनाने में आसानी हो सकेगी। कहा कि इस प्रोजेक्ट से पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय संसाधनों के कुशल दोहन हो सकेगा। बताया कि बेडू के उत्पादन को बढ़ावा दिए जाने को लेकर उद्यान महकमे की श्रीनगर नर्सरी में 5 हजार पौध तैयार किए जाएंगे। जबकि पौड़ी-श्रीनगर रोड की विद्या नर्सरी में 2 हजार बेडू के पौध स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तैयार करेगीं। फिर इन पौधों को बरसात में आबादी वाले क्षेत्रों में लगा सकेंगे, ताकि इनकी निगरानी हो सके। बैठक में पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, डीडीओ मनविंदर कौर, रीप परियोजना अधिकारी कुलदीप बिष्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें