धुमाकोट में वाहनों की हड़ताल से बढ़ी परेशानियां
वाहनों की हड़ताल के कारण धुमाकोट क्षेत्र में दिक्कतें बनी हुई हैं। यहां अधिकतर सामान भी रामनगर से ही आता है। बसों और ट्रकों की हड़ताल कुमांऊ क्षेत्र में चल रही है। इस हड़ताल में निजी परिवहन कंपनियों...
वाहनों की हड़ताल के कारण धुमाकोट क्षेत्र में दिक्कतें बनी हुई हैं। यहां अधिकतर सामान भी रामनगर से ही आता है। बसों और ट्रकों की हड़ताल कुमांऊ क्षेत्र में चल रही है। इस हड़ताल में निजी परिवहन कंपनियों गढ़वाल मोटर यूजर्स, केएमओयू, आदर्श आदि की बस सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं। गढ़वाल कुमांऊ के दर्जनों रूट पर संचालित होने वाली लगभग 100 नियमित बस सेवाएं बंद पड़ी हैं। धुमाकोट से रामनगर और रामनगर से धुमाकोट आने-जाने वाली डाकों को भी भेजने में दिक्कतें आ रही हैं। तीन-चार दिन की डाक एकत्र कर छोटे वाहनों का साहरा लेना पड़ रहा है। रामनगर से कोई भी वाहन धुमाकोट की ओर नहीं आ रहा है। हड़ताल के कारण बसों से लेकर ट्रक आदि नहीं आ रहे हैं। सामान आदि को लेकर भी दिक्कतें होनी लगी हैं। हालांकि छोटे वाहन से कुछ सप्लाई हो रही है। बसों के संचालन नहीं होने से यातायात को लेकर रामनगर -धुमाकोट मार्ग से लेकर कम से कम दो दर्जन रूट प्रभावित पडे़ हैं। बस कंपनियों की हड़ताल बीते एक सप्ताह से जारी है। इस वजह से आम लोगों की भी दिक्कतें बनी है। 20 जुलाई से निजी परिवहन कंपनियां गढ़वाल मोटर यूजर्स, केएमओयू, आदर्श आदि की बस सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं। इसके कारण गढ़वाल कुमाउ के दर्जनों रूट पर संचालित होने वाली करीब 100 नियमित बस सेवाओं का संचालन ठप पड़ा है। रोडवेज के बराबर किराया, डीजल को जीएसटी के तहत लाने आदि मांग पहले से ही चल रही थी। इधर, पौड़ी में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का कोई असर नहीं देखा जा रहा है। सीएमओ पौड़ी डा. बीएस जंगपांगी ने बताया है कि दवा आदि को लेकर कोई परेशानियां नहीं है। विभाग के पास अपना भी वाहन है इससे दवा आदि सामान लाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।