सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए घर में पढ़े नमाज: इमाम आमिर अहमद
रमजान के शुरू होते ही सतपुली में नमाज अदा अब घर पर ही हो रही है। रमजान के समय में सतपुली में दो स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा नमाज पढ़ी जाती थी। जिसमें एक स्थान पर लगभग 50 से 60 लोग एक...
सतपुली में रमजान में नमाज घर पर ही अदा हो रही है। रमजान के समय में सतपुली में दो स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा नमाज पढ़ी जाती थी। जिसमें एक स्थान पर लगभग 50 से 60 लोग एक साथ नमाज पढ़ते थे वहीं जुमे की नमाज में नमाज अदा करने के लिए एक स्थान पर लगभग 300 व दूसरे स्थान पर 200 लोग लगभग नमाज पढ़ते थे। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते सतपुली में सभी मुस्लिमों को रमजान की नमाज घर पर ही पढ़नी पड़ रही है। इमाम आमिर अहमद का कहना है कि सभी मुस्लिम समुदाय के लोगो से यही अपील है कि इस वर्ष आप रमजान में नमाज सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने घरों में पढ़े। उचित दूरी व मास्क लगाकर घरों में नमाज अदा करें और इस बीमारी को भारत से भागने की दुआ करें ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।