धुमाकोट में किसानों ने किया प्रदर्शन
जंगली जानवरों द्वारा खेती को नुकसान पहुंचाएं जाने से नाराज स्थानीय किसानों ने तहसील मुख्यालय धुमाकोट में प्रदर्शन...
जंगली जानवरों द्वारा खेती को नुकसान पहुंचाए जाने से नाराज स्थानीय किसानों ने तहसील मुख्यालय धुमाकोट में प्रदर्शन किया। किसान संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शन कर किसानों ने सीएम से लेकर डीएफओ को ज्ञापन भी भेजे। जिसमें जंगली जानवरों को खेती से बचाने की मांग की गई। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष चमन सिंह की अगुवाई में हुई बैठक में जंगबहादुर नेगी, सुरेंद्र भदोला और रामनगर से आए प्रभात ध्यानी ने भी विचार रखे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जंगली जानवारों से किसान अब तंग आ चुके हैं। खेती, फल , सब्जी आदि को नुकसान हो रहा है। बंदर दिन में ही खेती-बागवानी को बर्बाद कर रहे है और हमलावर भी हो गए। सूअर भी खेतों में घुसकर नुकसान कर रहे है। जिसके कारण किसानों को नुकसान हो रहा है और किसान खेती को छोड़ने पर विवश हो रहे हैं। किसानों का कहना था कि यदि इस बाबत कदम नहीं उठते तो विवश होकर खेती और गांवों को छोड़ना ही विकल्प रह जाएगा। सीएम और डीएफओ को भेजे ज्ञापन में संघर्ष समिति ने जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की। प्रदर्शन में क्षेत्र के बडेथ, कसाना, चिनवाड़ी, क्वीन, पीपली, पटोटिया आदि गांवों के ग्राम प्रधानों व महिला मंगल दल ने भी हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।