Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsPauri District Forms Rapid Solution Team for Quick Problem Resolution

रैपिड सॉल्यूशन टीम करेगी लोगों की समस्याएं हल

पौड़ी। जिले में लोगों की समस्याएं हल करने व विकास कार्यो में विकास योजनाओं, सरकारी कार्यक्रमों एवं नीतियों के प्रभावी क्रियांवयन को लेकर पौड़ी में पायल

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSun, 23 Feb 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
रैपिड सॉल्यूशन टीम करेगी लोगों की समस्याएं हल

जिले में लोगों की समस्याएं हल करने व विकास कार्यो में विकास योजनाओं, सरकारी कार्यक्रमों एवं नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर पौड़ी में पायलट प्रोजेक्ट के तहत त्वरित समाधान दल (रैपिड सॉल्यूशन टीम) का गठन किया गया है। टीम में 11 जनपद स्तरीय अधिकारियों को शामिल किया गया है। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने बताया कि पौड़ी जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत त्वरित समाधान दल (रैपिड सॉल्यूशन टीम) का गठन किया गया है। इस टीम का उद्देश्य जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। टीम में 11 जनपद स्तरीय अधिकारियों को शामिल किया गया है, जिसमें अधिशासी अभियंता निर्माण खंड पौड़ी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान पौड़ी, अधिशासी अभियंता जल निगम पौड़ी, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग पौड़ी, जिला पंचायतीराज अधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी गढ़वाल वन प्रभाग शामिल होगें। यह टीम जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर व रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगी और उनको हल करने का काम करेगी। बताया कि रैपिड सॉल्यूशन टीम के लिए विकास भवन में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। इस कंट्रोल रूम में रैपिड सॉल्यूशन टीम से जुड़े अफसरों व कर्मचारियों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगाई जाएगी, जिससे सेवा का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें