Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsPatuli Junior High School Hosts Annual Function and Alumni Meet

छात्रों ने वार्षिकोत्सव में दीं शानदार प्रस्तुतियां

थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय जूनियर हाईस्कूल पाटुली का वार्षिकोत्सव और पुरातन छात्र मिलन समारोह आयोजित किया गया। पूर्व छात्रों ने अपनी भावनाएँ साझा कीं और छात्रों को मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया। समारोह...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीThu, 10 April 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों ने वार्षिकोत्सव में दीं शानदार प्रस्तुतियां

थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय जूनियर हाईस्कूल पाटुली के वार्षिकोत्सव एवं पुरातन छात्र मिलन समरोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व छात्र-छात्राएं भावुक नजर आए। साथ ही उन्होंने अध्ययन के दौर के अनुभव साझा का छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया। समारोह में विद्यालय के वार्षिक गृह परीक्षा के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। राजकीय जूनियर हाईस्कूल पाटुली के वार्षिकोत्सव एवं पुरातन छात्र मिलन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व छात्र कमल सिंह कंडवाल ने किया। उन्होंने विद्यार्थी जीवन के पुराने दिनों को याद किया। कहा आज मैं अपने पांव पर जो खड़ा हूं, वह आपके ही आशीर्वाद से हूं। कहा कि हमें अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए, तभी हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्र उमेश नौड़ियाल व पूर्व छात्रा निवर्तमान प्रधान आशा देवी पंत ने स्कूली दिनों के अनुभव साझा कर शिक्षकों का आशीर्वाद लेकर उन्हें उपहार भी भेंट किए। पूर्व छात्रा प्रियंका देवी ने गुरु-शिष्य परंपरा को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान पूर्व छात्र-छात्राएं भावुक नजर आए।

कार्यक्रम में मुकेश नौडियाल, भुवनेश सिंह, बलदेव सिंह, नवल किशोर गोदियाल, दीपक गोदियाल, हरेंद्र सिंह, कमल सिंह, नरेंद्र प्रसाद नौडियाल , उमा कगडियाल, रजनी पंत, आशा, आशीष, क्रिस, रेखा रतूड़ी, सोनाली, रीना, मीनाक्षी, कंचन, करिश्मा, अंजली, तनुजा, लोकेश कुमार, सोनाली, साक्षी, सोनली, रोशनी, दिक्षा॑त, हीरालाल, खुशबू, महक आदि पूर्व छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रशासन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिक्षा सत्र 2024 25 के वार्षिक गृह परीक्षा परिणाम घोषित कर विद्यालय में प्रथम टॉपर छात्र कक्षा 8 की दिव्या, द्वितीय टॉपर कक्षा 8 की संध्या, तृतीय टॉपर कक्षा 8 की हिमानी सहित अन्य को सम्मानित किया गया। सुंदर लेख हिंदी में कक्षा 8 की हिमानी, सुंदर लेख अंग्रेजी में कक्षा 8 के हिमांक, कक्षा 6 कला में अमित, कक्षा 8 सामान्य ज्ञान में दिव्या, कक्षा 8 अनुशासन में हिमानी को गोल्ड मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर राम सिंह रावत, राजेंद्र रावत, जगदीश सिंह, गुणानन्द खंकरियाल, पूर्णानंद गोदियाल, धन सिंह, दीपा देवी, सावित्री देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रानी देवी, सेवानिवृत्त शिक्षक गब्बर सिंह रावत, शिक्षक वीरेंद्र दत्त गोदियाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें