गोष्ठी में दी जानकारी
पौड़ी। राठ महाविद्यालय पैठाणी में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। नई शिक्षा नीति 2020 और उच्च शिक्षा के महत्त्व
राठ महाविद्यालय पैठाणी में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। नई शिक्षा नीति 2020 और उच्च शिक्षा के महत्त्व पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य वक्ता केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डा. राकेश नेगी ने कहा की नई शिक्षा नीति 2020 वर्तमान पीढ़ी को मध्य नजर रखते हुए बनाई गई है, इस में आज के युवा पीढ़ी में हो रहे परिवर्तनों को शामिल किया गया है। कहा एक तरफ युवा पीढ़ी तकनीकी के साथ साथ आगे बढ़ रही है, दूसरी तरफ उसे अपने प्राचीन भारतीय संस्कारों को लेकर भी साथ चलना पढ़ेगा, इसी को सामंजस्य बिठाते हुए नई शिक्षा नीति में कई बदलाव किए गए हैं। उन्होंने विभिन्न सेमेस्टरो से संबंधित छात्र- छात्राओं के कई सवालों और कठिनाइयों पर सवाल जबाव किए। इस मौके पर प्राचार्य डा. जितेंद्र कुमार नेगी, डा. वीरेंद्र चंद्र, संयोजक डा. देवकृष्ण थपलियाल, नितिन चौहान, अंकिता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।