कोटद्वार में रोजगार मेला चार को
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लैंसडौन और मॉडल करिअर सेंटर द्वारा 4 दिसंबर को कोटद्वार में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें 20 औद्योगिक इकाइयों के भाग लेने की संभावना है और लगभग 700 रिक्तियाँ...
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लैंसडौन और मॉडल करिअर सेंटर जिला सेवायोजन कार्यालय हरिद्वार द्वारा 4 दिसंबर को कोटद्वार में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में सिडकुल हरिद्वार सहित 20 औद्योगिक इकाइयों के भाग लेने की संभावना है। बताया कि रिक्तियों की संभावित संख्या करीब 700 है। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, स्नातक, परास्नातक, डीफार्मा, बीफार्मा, बीटेक व अन्य योग्यता धारक अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने सभी इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी से मेले में भाग लेने के लिए 30 नवंबर तक भारत सरकार के नेशनल करिअर सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की अपील की है। बताया कि उत्तराखंड के किसी भी सेवायोजन कार्यालय में पूर्व से पंजीकृत अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।