फॉरेस्ट फायर को लेकर नोडल अफसरों ने डाला डेरा

फॉरेस्ट फायर को लेकर जिलों के नोडल अफसरों ने दौरा शुरू कर दिया। पौड़ी जिले के नोडल अफसर ने नरेश कुमार ने लैसडौंन, सतपुली और खिर्सू आदि क्षेत्रों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीThu, 8 April 2021 04:20 PM
share Share

फॉरेस्ट फायर को लेकर जिलों के नोडल अफसरों ने दौरा शुरू कर दिया। पौड़ी जिले के नोडल अफसर ने नरेश कुमार ने लैंसडौंन, सतपुली और खिर्सू आदि क्षेत्रों का दौरा किया। नोडल अफसर ने बताया कि फारेस्ट फायर को लेकर वन पंचायत से लेकर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का सहयोग वन महकमा ले रहा है। कू्र स्टेशनों पर वन महकमे के कार्मिक तैनात हैं। विभाग आग लगाने वाले शरारती तत्वों से भी सख्ती से निपटेगा। बताया कि अभी तक पौड़ी जिले में 725 हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आए है और 493 घटनाएं हो चुकी हैं। वनाग्नि से करीब 20 लाख का नुकसान का आंकलन किया गया है। लैंसडौंन क्षेत्र में आर्मी भी सहयोग कर रही है। विभाग आग के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर बनाएं हुए है। नोडल अफसर नरेश कुमार ने डीएफओ गढ़वाल केएस रावत और डीएफओ सिविल सोहन लाल को निर्देश दिए है कि जहां जरूरत है वहां फायर वॉचर रखे जाएं और मैन पावर बढ़ाई जाए। जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए। झांडियों के कटान की व्यवस्था मरनेगा से हो सकती है इसके लिए जिलाधिकारी से भी बाचीत की जाए ताकि गुलदार के हमलों को भी रोका जा सके। कहा कि फारेस्ट फायर के कारण वन्य जीवों का भी दिक्कते होती हैं लिहाजा उनकी भी सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है। लोगों की यदि कोई समस्या वन विभाग से संबंधित है तो उसका समाधान रेंज स्तर से त्वरित किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें