Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsNational Voter s Day Celebration on January 25 Empowering Democracy and Raising Awareness

धूमधाम से मनाया जाएगा मतदाता दिवस

पौड़ी। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे जिले

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीFri, 10 Jan 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम है। जिसके तहत व्यापक जागरूकता और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बताया कि इस अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, प्रशिक्षण संस्थानों, पंचायत कार्यालयों और बूथ स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के दौरान मौजूद सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। पहली बार मतदाता सूची में शामिल नए मतदाताओं को सम्मानपूर्वक मतदाता पहचान पत्र वितरित करने के साथ ही बूथ लेवल ऑफिसर्स अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर नए मतदाताओं का स्वागत करेंगे और उन्हें मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करेंगे। जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में पंचायत राज संस्थाओं, सिविल सोसाइटी संगठनों, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट्स और गाइड्स, युवा स्वयंसेवक संगठनों का सहयोग लिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मतदान प्रक्रिया, ईवीएम-वीवीपेट का प्रदर्शन, नैतिक मतदान और अन्य जागरूकता गतिविधियां शामिल की जाएंगी। बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र को सशक्त बनाना, मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नए मतदाताओं को प्रेरित करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें