Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीNainidada-Dhumakot motorway on pit inviting me

नैनीडांडा-धुमाकोट मोटरमार्ग पर गड्ढे बने समस्या

नीडांडा -धुमाकोट मोटरमार्ग पर बने गड्ढें हादसों को न्यौता दे रहे है। लंबे समय से इन गड्ढों पर संबंधित विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया...

हिन्दुस्तान टीम पौड़ीWed, 4 July 2018 03:52 PM
share Share

नैनीडांडा -धुमाकोट मोटरमार्ग पर बने गड्ढें हादसों को न्यौता दे रहे हैं। लंबे समय से इन गड्ढों पर संबंधित विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में नाराजगी भी बनी हुई है। जनप्रतिनिधियों ने जल्द ही समस्या को हल करने की मांग की है। नैनीडांडा के कनिष्ठ उपप्रमुख महेंद्र सिंह ने बताया कि नैनीडांडा-धुमाकोट मोटरमार्ग पर धुमाकोट की ओर सड़क पर लंबे समय से बने गड्ढे दुर्घटना को न्यौता दे रहे हैं। इस मार्ग पर कई जगह सड़क किनारे स्कबर भी नहीं लगाए गए हैं। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया कि आए दिन यहां पर दोपहिया वाहन चालक चोटिल होते रहते है। कई बार बीडीसी बैठक में समस्या उठाने के बाद भी आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द ही मार्ग का सुधारीकरण नहीं होने पर ग्रामीणों के साथ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें