Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsMunicipality Negligence Causes Public Hardship in Pauri s Mall Road Market

बोले गढ़वाल : पौड़ी के मॉल रोड बाजार में एक टॉयलेट नहीं बना पाया नगर पालिका

पौड़ी के माल रोड बाजार में नगरपालिका की लापरवाही से जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां एक भी शौचालय नहीं है, जबकि दो महीने से क्षतिग्रस्त शौचालय को ठीक नहीं किया गया है। साफ-सफाई की कमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीFri, 21 Feb 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
बोले गढ़वाल : पौड़ी के मॉल रोड बाजार में एक टॉयलेट नहीं बना पाया नगर पालिका

पौड़ी में नगरपालिका की लापरवाही की वजह से आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। माल रोड बाजार में नगर पालिका प्रशासन एक शौचालय तक नहीं बनवा पाया है। बाजार आने वाले लोगों और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं 2 माह से क्षतिग्रस्त टॉयलेट को ठीक नहीं किया जा सका है। प्रस्तुति है अनिल भट्ट की रिपोर्ट... नागरिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए बनी नगर निकाय की इकाइयां यदि अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने लगें तो जनता को होने वाली परेशानियों को समझा जा सकता है। इसीका उदाहरण है पौड़ी का मालरोड बाजार। करीब 1 हजार की आबादी वाले माल रोड बाजारक्षेत्र में नगरपालिका किस कदर जनता को दी जाने वाली आवश्यक सुविधाओं के प्रति लापरवाह बनी हुई है। यहां एक शौचालय तक नहीं है,जिससे व्यापारियों और आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पिछले 2 माह से क्षतिग्रस्त टॉयलेट के दरवाजे को लगाने के प्रति बरती जा रही लापरवाही से आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं यहां मौजूद गदंगी से उठती बदबू से भी आसपास रहने वाले और इसके पास से गुजरने वाले लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं। सड़क पर बने ब्रेकरों को पेंट नहीं किये जाने की वजह से वो दूर से दिखाई नहीं देते जिस कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। सड़क किनारे बनी खुली नालियों की सफाई नहीं होने से उनमें जमा गदंगी व कचरा उन्हें चोक कर रही हैं। इस कारण कई बार नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर रास्ते पर बहने लगता है जिससे आवाजाही में दिक्कतें होती हैं। इतना ही नहीं नालियों के निर्माण के दौरान सड़क से ऊंची बना दी गई नालियों के कारण सड़क तंग हो गई है। नालियों व रास्तों से गुजरते पेयजल लाइनों के उलझे जाल जहां सफाई में बाधा बनते हैं वहीं रास्तों पर इनके कारण आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बिजली के तारों के जाल भी लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। माल रोड पर पार्किंग की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण भी आम जनता को परेशानियां उठानी पड़ती हैं।

माल रोड पर पेयजल तक की सुविधा नहीं

एकतरफ माल रोड पर सार्वजनिक पेयजल सुविधा के अभाव से आम जनता परेशान है वहीं बिजली दफ्तर के पास 1 हफ्ते पूर्व टूटे पुश्ते के मलबे में दबे हैंडपम्प को निकालने के प्रति लापरवाही बरती जा रही है।

इतना ही नहीं सड़क किनारे पुश्ते के बिखरे मलबे के कारण सामान्य आवाजाही में भी दिक्कतों का सामना भी लोगों को करना पड़ रहा है। लगातार मांग के बावजूद समस्या हल नहीं हो रही है। मॉल रोड पर अपर्याप्त पार्किंग सुविधा भी लोगों के लिये मुश्किलों का कारण बनी हुई है। हालांकि यहां दो पार्किंग बनी तो हैं लेकिन उनमें कम वाहनों की पार्किंग क्षमता होने के कारण बाकी वाहन सड़कों के किनारे पार्क होते हैं जिस कारण ट्रैफिक भी जाम होता है। अक्सर यहां कई बार लोगों को जाम में फंसकर परेशान होना पड़ता है। स्थानीय जनता की मांग है कि नए पार्किंगस्थल बनाकर इस समस्या से निपटा जाना चाहिए।

सड़क पर गंदा पानी बहने से दिक्कत

माल रोड पर सड़क किनारे रोड से ऊंची बना दी गई सीमेंटेड नालियां भी लोगों के लिये आफत का सबब बनी हुई हैं। कचरे व गदंगी से चोक नालियों के प्रति भी नगरपालिका की लापरवाही लोगों की परेशानियों को ही बढ़ा रही है। कई स्थानों पर तो ये इस कारण ओवरफ्लो होने लगती हैं जिस कारण इनसे निकलता गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है जिससे आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दौरान तो स्थितियां बेहद खराब हो जाती हैं।

सफाई में लापरवाही बढ़ा रही परेशानी

नगरपालिका की आम जनता के प्रति नजरअंदाजी का उदाहरण है बस स्टेशन के ऊपर और बिजली कार्यालय के पास मौजूद सार्वजनिक टॉयलेट। दोनों की सफाई के प्रति इस कदर लापरवाही बरती जा रही है कि बेहद गंदे और बदबूदार टॉयलेटं का इस्तेमाल भी आसान नहीं है। स्वच्छ पौड़ी सुंदर पौड़ी का नारा देने वाली नगरपालिका के इस नारे की कलई इन टॉयलेट को देखकर खुलती नजर आती है। पालिका प्रशासन यहां एक शौचालय तक नहीं बनवा पाया है।

खुले में पड़ा कूड़ा सिरदर्द बना

नगरपालिका बसअड्डे के ऊपर मॉल रोड पर खुले में पड़ते कूड़े ने भी लोगों की परेशानियों को बढ़ाया हुआ है। कूड़ादान नहीं होने के कारण खुले में पड़ते कूड़े पर खाने की चाह में पहुंचते लावारिस पशु उसे सड़क पर ही बिखेर देते हैं जिस वजह से आवाजाही में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि नगरपालिका यहां से कूड़े का उठान तो करती है लेकिन एक बार उसके उठान के बाद फिर से वहां पर कचरा और गदंगी जमा हो जाती है जिससे फिर हालत वही हो जाती है।

बोले जिम्मेदार

माल रोड पर टूटे पुश्ते के मलबे को हटाया जाएगा ताकि इसके नीचे दबे हैंडपंप को फिर से सुचारू किया जा सके। इसके अलावा

नगर पालिका परिषद मॉल रोड पर खुली नालियों के ढक्कनों को भी ठीक करेगी। टॉयलेट के टूटे गेट की जगह नया गेट लगाया जा रहा है। अन्य जो भी समस्याएं संज्ञान में लायी जायेंगी, उनके समाधान की भी कोशिशें की जायेंगी। नगर पालिका परिषद लोगों की समस्याओं का हरसंभव समाधान किया जाएगा।

-एसपी जोशी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, पौड़ी

बोले लोग

नालियों के ठीक नहीं होने के कारण माल रोड पर विकास मार्ग का पानी भी आता है जिससे आवाजाही में दिक्कतें होती हैं। यह ठीक होना चाहिए। -राकेश रावत, वाहन चालक

माल रोड पर पेयजल को लेकर काफी परेशानी रहती है, बाहर से बाजार आने वाले लोगों को भटकना पड़ता है। नगरपालिका को इस ओर ध्यान देना चाहिए। -प्रदीप नेगी, स्थानीय निवासी

डीएवी के पास आम लोगों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है। लोग स्कूल से लेकर बैंक और बाजार के कामों के लिए आते हैं लेकिन व्यवस्था नहीं होने से परेशान होते हैं। -ज्ञान भाई, व्यापारी

एचडीएफसी बैंक के सामने टॉयलेट बेहद खस्ताहाल है। क्षतिग्रस्त टॉयलेट को ठीक करने के साथ उसकी सफाई भी की जानी चाहिए। -पंकज रावत, व्यापारी

माल रोड पर कई जगहों पर नालियां खुली पड़ी हैं। नालियों के ऊपर जो सीमेंट के ढक्कन लगाए गए वह भी साइड में पड़े हैं या फिर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। -सुहेल, व्यापारी

पौड़ी माल रोड पर पार्किंग नहीं होने से लोगों को परेशानियां होती है। नए पार्किंगस्थल बनाने चाहिए जिससे परेशानियां कम हो सकें। -बिजेंद्र, व्यापारी

माल रोड पर काफी पहले गिरे पुश्ते के मलबे को नहीं हटाया जा सका है जिससे आवाजाही में भी दिक्कतें होती हैं हैंडपंप से मलबा साफ नहीं किया जा रहा है। -गोविंद सिंह, व्यापारी

टैक्सी स्टेंड पर काफी गंदगी रहती है। जिससे आम लोगों को भी परेशानी होती है। नगरपालिका को इस ओर ध्यान देना चाहिए और सफाई करवानी चाहिए। -गोपाल रावत, स्थानीय निवासी

माल रोड पर वाहनों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती है जिससे सभी को दिक्कतें होती हैं। नगर पालिका इस बारे में व्यवस्था करनी चाहिए। -मनोज, वाहन चालक

बस स्टेशन के ऊपर मंजिल पर बनी पार्किंग में निजी वाहनों के साथ कुछ वाहन और भी लगाए जाने चाहिए जिससे सड़कों के किनारे वाहन पार्क न हो सकें। -कमल सिंह, वाहन चालक

माल रोड पर पीएनबी के आस-पास शौचालय की कोई सुविधा नहीं है जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। -दलवीर सिंह, जनप्रतिनिधि

माल रोड पर पेयजल की कोई सुविधा नहीं है। जिससे बाजार आने वाले लोगों को दिक्कतें होती है। नगर पालिका पशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। -सर्वेश कुकरेती, व्यापारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें