संशोधित-नदी के टापू में फंसे दो लोगों को रेस्क्यू कर निकाला
संशोधित-नदी के टापू में फंसे दो लोगों को रेस्क्यू कर निकाला देवलगढ़ नदी में रविवार को अचानक आए तेज बहाव के कारण दो ग्रामीण टापू पर ही फंस गए। धुमाकोट...
देवलगढ़ नदी में रविवार को अचानक आए तेज बहाव के कारण दो ग्रामीण टापू पर ही फंस गए। धुमाकोट और अल्मोड़ा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को रेस्क्यू कर निकाला। बताया जा रहा है कि नदी में उतरते ही यहां पानी तेज हो गया जिसके कारण दोनों नदी के बीच बने टापू पर ही फंस गए। दोनों के टापू पर फंसे होने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों को मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण कुछ कर नहीं सके। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। धुमाकोट के थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि देवलगढ़ नदी पर सिराली गांव के नीचे जहां ग्रामीण फंसे थे वह अल्मोड़ा जिले में आता है। टापू तक पहुंचने के लिए पुलिस को खासी मशक्त करनी पड़ी। अल्मोड़ा से एसओ सल्ड भी मय फोर्स मौके पर पहुंचे लेकिन उनकी तरफ से रेस्क्यू नहीं हो सका। स्थानीय ग्रामीण सुरेश आदि की मदद से टापू में फंसे ब्यूरा निवासी भगत सिंह 40 साल और प्रदीप सिंह 25 साल को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।