Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsIPS Shweta Chaubey Awarded Skotch Award for Operation Pink Project in Pauri District

आईपीएस श्वेता चौबे को मिला स्कोच अवॉर्ड

श्वेता चौबे ने पौड़ी जिले में एसएसपी रहते हुए चलाया था अभियान चौबे को स्कोच अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पौड़ी जिले की एसएसपी रहते हुए श्वेता चौबे

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 17 Feb 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
आईपीएस श्वेता चौबे को मिला स्कोच अवॉर्ड

महिला सुरक्षा को लेकर पौड़ी जिले में चलाए गए ऑपरेशन पिंक प्रोजेक्ट के लिए आईपीएस अफसर श्वेता चौबे को स्कोच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। एसएसपी रहते हुए श्वेता चौबे ने जिलेभर में महिला सुरक्षा के लिए पिंक यूनिटों को खोला था। जिसमें बालिकाओं व महिलाओं को पुलिसकर्मियों की इन पिंक टीमों ने सुरक्षा के गुर सिखाए थे। यह अवॉर्ड उन्हें दिल्ली में दिया गया। आइआरबी की सेनानायक श्वेता चौबे ने कहा कि यह अवॉर्ड उत्तराखंड पुलिस में स्मार्ट पुलिसिंग में किए गए प्रयासों का प्रतीक है। आईपीएस अफसर श्वेता चौबे ने कहा कि उन्होंने एसएसपी रहते हुए बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा को गंभीरता से लिया है। इसके लिए तब ऑपरेशन पिंक प्रोजेक्ट चलाया गया था। जिले में वृहद स्तर पर महिला दरोगाओं व महिला कांस्टेबल को महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं को लेकर ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस आपरेशन के अन्तर्गत पिंक यूनिट बनाई और यह जिम्मा सौंपा गया। यूनिटों का काम अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूल व कालेज परिसर के बाहर मौजूद रहकर जहां शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखना भी था वहीं मनचलों, शरारती और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखना भी था। स्कूल व कॉलेजों में छात्राओं को टीम ने गुड टच बैड टच की जानकारी के साथ ही साइबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट व सोशल मीडिया में ट्विटर, इस्टाग्राम, फेसबुक का सुरक्षित उपयोग कैसे करें इस संबंध में भी जानकारी भी दी गई। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक यूनिट ने एक सुरक्षा कवच का काम किया। इससे छात्राओं में एक सुरक्षा की भावना जागृत हुई। इस पहल के दायरे में तब सौ से ज्यादा स्कूल व कॉलेजों की दस हजार से अधिक बालिकाओं तक पुलिस पहुंचने में सफल रही। महिला आइपीएस अफसर को स्कॉच अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर महकमे के उच्चाधिकारियों ने भी उनके काम की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें