Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsIndependent Candidate Kusum Chamoli Releases Vision Document for Municipal Elections

कुसुम ने कविता के माध्यम से किया संकल्प पत्र जारी

नगरपालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम चमोली ने कविता के माध्यम से संकल्प पत्र जारी किया। उन्होंने शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने, कूड़े की समस्या हल करने, और पौड़ी को पर्यटन नगरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीThu, 16 Jan 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on

नगर निकाय चुनाव में नगरपालिकाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम चमोली ने गुरुवार को कविता के माध्यम से अपना संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना प्राथमिकता बताया। कहा कि शहर को कूड़े से निजात दिलाने, हर वार्ड में छोटी-छोटी पार्किंग बनाने, पौड़ी को पर्यटन नगरी बनाने सहित शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने को लेकर काम किए जाएंगे। गुरुवार को संकल्प पत्र जारी करते हुए कुसुम चमोली ने कहा कि वह पिछले लंबे समय से पौड़ी में समाजसेवा कर रही है। कहा कि शहर में पिछले लंबे समय से कूडे की समस्या से शहरवासी परेशान है। पार्किंग नहीं होने से लोगों को अपने वाहन खड़े करने में समस्याएं होती है। कहा कि शहरवासियों को कूड़े से निजात दिलाने के लिए प्राथमिकता के साथ काम किया जाएगा। हर वार्ड में छोटी-छोटी पार्किंगों का निर्माण, हरर्बल गार्डन, रोपवे, सीवरेज, पौड़ी को पर्यटन नगरी के रूप में पहचान दिलाने, हाउस टैक्स, पानी के बिलों में कटौती को लेकर काम किया जाएगा। कुसुम चमोली ने दावा किया कि उन्हें प्रचार के दौरान जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें