नीट परीक्षा करवाने के खिलाफ की भूख हड़ताल

नीट परीक्षा आयोजित कराए जाने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। परीक्षा आयोजित करवाए जाने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने पौड़ी परिसर में एकदिवसीय भूख हड़ताल की। साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीFri, 28 Aug 2020 03:40 PM
share Share

नीट परीक्षा आयोजित कराए जाने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। परीक्षा आयोजित करवाए जाने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने पौड़ी परिसर में एकदिवसीय भूख हड़ताल की। साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा़ रमेश पोखरियाल का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं का कहना था कि परीक्षाएं आयोजित कराने से छात्रों को जान का संकट हो सकता है। महामारी के इस दौर में किसी भी प्रकार की परीक्षाएं कराना उचित नहीं है।शुक्रवार को पौड़ी परिसर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने परीक्षा आयोजित करवाने के विरोध में एकदिवसीय भूख हड़ताल की। वहीं, डीएम कार्यालय के बाहर भी कार्यकर्ताओं ने एचआरडी मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि आगामी 13 सितंबर को नीट परीक्षा आयोजित कराने जा रही है। जबकि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। कहा कि विगत 6 माह से सभी कोचिंग संस्थान भी बंद हैं, ऐसे मे छात्रों की तैयारियां भी ठीक से नहीं हुई है। कहा कि देश भर में छात्र सोशल मीडिया के माध्यम से नीट परीक्षा स्थगित कराए जाने के लिए अभियान चला रहे हैं। लेकिन सरकार छात्रों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष नेगी, छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गौरव सागर, प्रदेश सचिव मोहित सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा, अजय राणा, संदीप कंडारी, अरूण डोभाल, मानवी, मानसी, सुमित रावत, अजय, शैलेंद्र रावत, अजीत पुंडीर, राहुल बिष्ट आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें