Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsHome Guard Commandant Nirmal Joshi Addresses Soldier Issues and Ensures Duty Discipline During Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा डयूटी में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

होमगार्ड के जिला कमांडेंट निर्मल जोशी ने जवानों की समस्याएं सुनीं और चारधाम यात्रा में ड्यूटी के दौरान लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता पर कड़ी कार्रवाई होगी। जवानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 6 May 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
चारधाम यात्रा डयूटी में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

होमगार्ड के जिला कमांडेंट निर्मल जोशी ने मंगलवार को होमगार्डस सैनिक सम्मेलन में जवानों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा में डयूटी के दौरान लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। कहा कि निरीक्षण के दौरान लापरवाही मिलने पर संबंधित जवान के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को जिला पंचायत के पुराने सभागार में होमगार्डस सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान सम्मेलन में प्लाटून सार्जन्ट व प्लाटून कमांडर को हर दिन दो डयूटी प्लावंट का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान होमगाड जवानों की यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने व आपदा के दौरान राहत बचाव में अहम भूमिका होती है।

कहा कि यात्रा के दौरान यात्रियों से अच्छा व्यवहार किया जाए, जिससे विभिन्न प्रदेशों से आने वाले यात्रियों के बीच होमगार्ड की अच्छी पहचान जाए। कहा कि यात्रा डयूटी के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लगातार अनुशासनहीनता बरतने वाले जवानों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की भी चेतावनी दी। सम्मेलन के दौरान उन्होंने जवानों की समस्याएं भी सुनी। इस मौके पर जिला कमांडेट कार्यालय के इंस्टपेक्टर विनोद सिंह, संगीता मातौर, धर्म सिंह, मातबर सिंह, सुदर्शन, अजीत, नरेश आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें