नैनीडांडा के रणगांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
धुमाकोट। नैनीडांडा ब्लाक के कई गांवों में वायरल फीवर का प्रकोप जारी है। विभिन्न...
नैनीडांडा ब्लाक के कई गांवों में वायरल फीवर का प्रकोप जारी है। विभिन्न इलाकों में हुई सैंपलिंग में अब तक कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह हरकत में आ गया है। एक ओर लगातार कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है, दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में संक्रमण के खतरे को देखते हुए सैंपलिंग की जा रही है।
ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल ने बताया कि गांव में वायरल फीवर की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम रणगांव पहुंची। ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व दवा वितरित की गई। गांव के 37 लोगों के सैंपल भी जांच के हेतु लिए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम में फार्मेसिस्ट संजय रावत, मोहित, अंकित रावत मौजूद थे। टीम के साथ ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल व सामाजिक कार्यकर्ता सत्यपाल सिंह भी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।