Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsGuest Teachers Union Demands Long Overdue Payment for Holidays

लंबे अवकाशों का मानदेय नहीं मिलने पर अतिथि शिक्षक नाराज

अतिथि शिक्षक संघ ने अवकाशों का मानदेय न मिलने पर नाराजगी जताई है। जिलाध्यक्ष रेखा रावत ने बताया कि कुछ ब्लाकों में 2021 से अब तक का मानदेय नहीं मिला है, जिससे शिक्षकों में रोष है। शिक्षामंत्री से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीFri, 21 Feb 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on
लंबे अवकाशों का मानदेय नहीं मिलने पर अतिथि शिक्षक नाराज

दीर्घकालीन अवकाशों का मानदेय नहीं मिलने पर अतिथि शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई है। संघ ने जल्द ही मानदेय देने की मांग उठाई है। कहा कि जल्द ही मानदेय नहीं मिलने पर आने वाले समय में अतिथि शिक्षक शिक्षण के अलावा कोई भी कार्य नहीं करेंगे। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष रेखा रावत ने बताया कि अतिथि शिक्षकों को जिले के कुछ ब्लाकों में 2021 से अभी तक के शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाशों का मानदेय नहीं मिल पाया है। जिससे अतिथि शिक्षकों में रोष बना हुआ है। यह मानदेय नहीं मिलने से अतिथि शिक्षकों को मानसिक उत्पीड़न व आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। कहा कि कई बार शिक्षामंत्री से गुहार लगाने के बाद भी अतिथि शिक्षकों की यह समस्या हल नहीं हो पा रही है। कहा कि नियमित शिक्षकों की भांति समान कार्य करने के बाद भी अतिथि शिक्षकों को 11 माह का पूरा मानदेय नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने जल्द ही अतिथि शिक्षकों को यह मानेदय देने की मांग उठाई है। कहा कि जल्द ही मानदेय नहीं मिलने पर आने वाले समय में अतिथि शिक्षक शिक्षण के अलावा कोई भी कार्य नहीं करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें