वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी शानदार प्रस्तुति
सरस्वती शिशु मंदिर धुमाकोट के वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागतगीत, लोकगीत, नाटक, देवगांव, समूहगान, कब्बाली...
सरस्वती शिशु मंदिर धुमाकोट के वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागतगीत, लोकगीत, नाटक, देवगांव, समूहगान, कब्बाली आदि के साथ शारीरिक प्रर्दशन भी किया। शनिवार को स्कूल परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। महिला आयोग सदस्य मधु बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक दिलीप रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिशु मंदिर बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही उन्हें अच्छे संस्कार भी प्रदान करते हैं। शिशु मंदिर के छात्र-छात्राएं अनुशासन व राष्ट्रवाद के संस्कारों के साथ समाज व देश की सेवा में संलग्न होते हैं। इस मौके पर अति विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रशांत कुमार, ज्येष्ठप्रमुख ललित पटवाल, कनिष्ठ प्रमुख रेखा देवी, जिपंस अनीता मधवाल, जिपंस अजीत सिंह बिष्ट, जिपंस बीरेंद्र सिंह रावत, विजय चौधरी, कुलदीप रावत, ज्योति आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेमसिंह रावत ने किया। प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह नेगी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सबका आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।