Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsGrand Annual Function Celebrated at Modern Public School Satpuli

वार्षिकोत्सव में दी शानदार प्रस्तुतियां

नगर पंचायत सतपुली के मॉर्डन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि जितेन्द्र सिंह चौहान ने बच्चों को मोबाइल के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। स्कूल ने टॉपर्स को सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSat, 29 March 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
वार्षिकोत्सव में दी शानदार प्रस्तुतियां

नगर पंचायत सतपुली स्थित मॉर्डन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। वार्षिकोत्सव में पहुंचने पर सभी अतिथियों का तिलक और बैच अलंकरण किया गया। शनिवार को स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में एलकेजी, यूकेजी सहित सभी कक्षाओं के नन्हे-मुन्हें बच्चों द्वारा सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही नाटक के माध्यम से भी जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि जितेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि मोबाइल के इस युग में बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए और यह देखें कि बच्चे गलत दिशा में न भटके। उन्होंने स्कूल को 5 कम्यूटर देने की घोषणा की। कार्यक्रम में विद्यालय के दो टॉपर जिसमें 1 से 5 तक पीयूष नेगी के 99.8 फीसदी और 6 से 9 तक प्रिंस बिष्ट क्लास 8 के 99.35फीसदी अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रबंधक गिरीश खुगशाल, प्रधानाध्यापिका मीना लिंगवाल, मुकेश कुमार, मंजू खुगशाल, सुनीता लखेडा, मीना, मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें