फायर सुरक्षा को लेकर किया जागरूक
पौड़ी। फायर सर्विस टीम पौड़ी द्वारा नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट में फायर सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों, कर्मचारियों व छ
फायर सर्विस टीम पौड़ी द्वारा नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट में फायर सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को फायर सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान अग्नि सुरक्षा से बचाव के उपायों के बारे में व प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के उपयोग, संचालन के बारे में विस्तार से बताया गया। टीम द्वारा कृत्रिम आग लगाकर आग को बुझाने के गुर सिखाए गए। इस दौरान टीम ने शहर के कई होटलों, शाह फिलिंग स्टेशन, कंडोलिया थीम पार्क रेस्टोरेंट व पेट्रोल पंपों में जाकर अग्निशमन सुरक्षा से संबंधित अग्निशमन यंत्रों का फायर सेफ्टी निरीक्षण करने के साथ सभी होटल, रेस्टोरन्ट स्वामियों को अग्निशमन यंत्रों को क्रियाशील दशा में रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री सुनील दत्त तिवारी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।