डीएम ने सार्वजनिक वाहनों की फिटनेस रिपोर्ट मांगी
पौड़ी, संवाददाता। जनपद के तहसील पौड़ी क्षेत्र के अंतर्गत पौड़ी-देहलचौरी मोटर मार्ग पर 12 जनवरी को कोठार बैंड के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
जनपद के तहसील पौड़ी क्षेत्र के अंतर्गत पौड़ी-देहलचौरी मोटर मार्ग पर 12 जनवरी को कोठार बैंड के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बस में चालक और परिचालक सहित 28 लोग सवार थे, जिसमें 6 लोगों की मृत्यु हो गई। हादसे में 22 लोग घायल हुए थे। जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने बताया कि दुर्घटना के बाद सार्वजनिक वाहनों की फिटनेस सही नहीं होने के लगातार वाहन दुर्घटना की शिकायत लोगों ने की है। बताया कि शिकायत पर जिले के अंतर्गत संचालित परिवहन निगम, जीएमओयूलि, गढ़वाल मंडल जिला सहकारी समिति, यूजर्स व अन्य सभी सार्वजनिक वाहनों के फिटनेस का भौतिक सत्यापन करने के लिए उपजिलाधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी और कोटद्वार को नामित किया गया है। डीएम ने संबंधित अफसरों को एक सप्ताह के भीतर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।