Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsElection Review Meeting Voter Participation Focus in Pauri District

मतदाता दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम

पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने 25 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर समीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSun, 19 Jan 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने 25 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर समीक्षा बैठक की। इस वर्ष जनपद पौड़ी में मेरा कार्य मेरी पंसद-मेरा वोट मेरी आवाज थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में जिलानिर्वाचन अधिकारी एवं डीएम ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी ब्लॉकों में सभी वर्गों के ऐसे मतदाताओं को शामिल करवाने को कहा जिनकी मतदान में कम भागीदारी की संभावना रहती है। उन्होंने दिव्यांग मतदाता, दूरस्थ क्षेत्रों के मतदाता तथा विभिन्न शैक्षाणिक संस्थानों में अध्ययनरत 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को कार्यक्रम में शामिल करवाकर अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। कहा कि 24 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेल की शुभाकंर मौली रामलीला मैदान में पहुंचने पर मतदाता दिवस की गतिविधियों को उसमें शामिल करें। बैठक में जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें