जिला योजना समिति सदस्य के लिए चुनाव 24 को
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ने जिला योजना समिति के सदस्य पद पर निर्वाचन की संशोधित अधिसूचना जारी की है। जिले में जिला योजना समिति सदस्य के 20 पदों पर चुनाव होना है। इनमें 13 पद...
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ने जिला योजना समिति के सदस्य पद पर निर्वाचन की संशोधित अधिसूचना जारी की है। जिले में जिला योजना समिति सदस्य के 20 पदों पर चुनाव होना है। इनमें 13 पद जिला पंचायत और 7 पदों पर सदस्यों का चुनाव निकाय क्षेत्रों से होना है। जिले में इन पदों पर निर्वाचन के लिए मतदान, मतगणना व परिणाम घोषणा तिथि 18 मार्च घोषित की गई थी। जिसमें बदलाव कर अब 24 मार्च को जिला योजना समिति सदस्य के पदों पर चुनाव होगा।
जिला योजना समिति के सदस्य के 20 पदों पर प्रत्याशी 13 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे। 14 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 16 मार्च को प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने बताया कि जिले में जिला योजना समिति सदस्य के 20 पद हैं। जिनमें से जिला पंचायत के 38 सदस्यों में से 13 पदों पर सदस्यों का चयन जिला पंचायत से होगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम कोटद्वार, नगर पालिका पौड़ी, श्रीनगर व दुगड्डा, नगर पंचायत सतपुली व स्वर्गाश्रम जौंक से 7 सदस्यों का निर्वाचन होना है। बताया कि 24 मार्च को सदस्यों के पदों पर मतदान, मतगणना व परिणाम घोषित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।