योग ओलम्पियाड में दुगड्डा का रहा दबदबा
जिला परियोजना कार्यालय सम्रग शिक्षा (प्राशि) के तत्वावधान में डीएवी इंटर कालेज पौड़ी में शुक्रवार को जिलास्तरीय योग ओलम्पियाड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न ब्लाकों से पहुंचे बच्चों ने योग...
जिला परियोजना कार्यालय सम्रग शिक्षा(प्राशि) के तत्वावधान में डीएवी इंटर कालेज पौड़ी में शुक्रवार को जिलास्तरीय योग ओलम्पियाड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न ब्लाकों से पहुंचे बच्चों ने योग की क्रियाए की। प्रतियोगिता के पहले दिन माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन भी हुआ। शुक्रवार को डीएवी स्कूल के प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता के तहत बालक वर्ग माध्यमिक वर्ग में दुगड्डा ब्लाक ने पहला, पौड़ी ने दूसरा, कल्जीखाल ने तीसरा व कोट ने चौथा स्थान पाया। बालिका वर्ग में दुगड्डा पहले, यमकेश्वर दूसरे, नैनीडांडा तीसरे व कोट ब्लाक चौथे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के तहत बालक वर्ग में दुगड्डा ब्लाक के राहुल, प्रियांशु, जितेंद्र व अजय का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। वहीं, बालिका वर्ग में दुगड्डा ब्लाक की अंजली, प्रीति, पोखड़ा ब्लाक की प्रिया और यमकेश्वर की मेघा का चयन हुआ। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ डीईओ माध्यमिक बिमल बहुगुणा, प्रभारी डीईओ बेसिक सावेद आलम और डीएवी के प्रधानाचार्य सुमंत नेगी ने किया। इस मौके पर निर्णायक मनिन्दर नेगी, विनोद पोस्ती, गरिमा जयसवाल, संयोजक संतोष रावत, प्रदीप रावत, कमल उप्रेती, ललित बिष्ट, नवीन भट्ट, सुशील नौटियाल, चंद्रमोहन असवाल, संग्राम नेगी, मनमोहन चौहान आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।