Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsDriver Found Unconscious During Election Duty Dies in Pauri Hospital

चुनाव ड्यूटी में तैनात चालक की हार्टअटैक से मौत

निकाय चुनाव की ड्यूटी पर आया एक चालक, नंदू उर्फ नंद लाल, सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिला। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने उसकी मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 20 Jan 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on
चुनाव ड्यूटी में तैनात चालक की हार्टअटैक से मौत

निकाय चुनाव में ड्यूटी पर आया एक चालक सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिला। जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि डाक्टर ने चालक की मौत ह्दयगति रुकने से बताई है। पौड़ी में बीते रविवार की रात करीब 9 बजे सर्किट हाउस के समीप एक व्यक्ति के अचेत अवस्था में सड़क पर पड़े होने की सूचना पुलिस की मिली। पुलिस व्यक्ति को जिला अस्पताल ले गई। जहां डाक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पौड़ी के एसएसआई वेद प्रकाश ने बताया कि पौड़ी के केवर्स गांव निवासी 32 वर्षीय नंदू उर्फ नंद लाल वाहन चालक है। जिसकी ड्यूटी निकाय चुनाव में लाइजनिंग अफसर के साथ लगी थी। जो बीती रविवार शाम ड्यूटी से लौटा था। बताया कि नंद लाल ने वाहन सर्किट हाउस के समीप खड़ा किया ही था कि वह अचेत होकर सड़क किनारे गिर गया। बताया कि स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने नंद लाल को जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टर ने ह्दयगति रुकने से मौत होना बताया है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को तत्काल दे दी गई थी। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें