Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीDrinking water scarcity in many villages of Dhumakot

धुमाकोट के कई गांवों में पेयजल किल्लत

गर्मी शुरू होते ही धुमाकोट के कई गांवों में पेयजल की किल्लत होने लगी है। पेयजल किल्लत से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण रात को भी पेयजल ढो रहे है। धुमाकोट के छिटोली वल्ली, छिटोली...

हिन्दुस्तान टीम पौड़ीThu, 22 March 2018 03:39 PM
share Share

बियासी गांव में एक महीने से नहीं हो पा रही पेयजल आपूर्तिपंपिंग योजना को दुरस्त करने की उठाई मांगनैनीडांडा। हमारे संवाददाता गर्मी शुरू होते ही धुमाकोट के कई गांवों में पेयजल की किल्लत होने लगी है। पेयजल किल्लत से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण रात को भी पेय जल ढोकर लाने के लिए मजबूर हो रहे है। धुमाकोट के छिटोली वल्ली, छिटोली पल्ली, अनुसूचित बस्ती नौनियाखेत में पंपिंग योजना से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ग्रामीण दिन के साथ ही रात को प्राकृतिक स्त्रोतों से पेयजल ढोने को मजबूर है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराने के बाद भी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नैनीडांडा के कनिष्ठ प्रमुख महेंद्र सिंह ने बताया कि धुमाकोट पंपिंग योजना से इन गांवों को पेयजल की आपूर्ति होती है लेकिन पिछले लंबे समय से इन गांवों में पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। वहीं, हल्दूखाल के बियासी गांव में भी पिछले 1 महीने से पेयजल की आपूर्ति ठप पड़ी है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हर्षवर्धन ने बताया कि पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं होने के कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार विभाग को अवगत कराने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जल संस्थान के जेई आरएस रावत का कहना है कि संबंधित गांवों में पेयजल की किल्लत को दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें