दो दिन के भीतर लंबित शिकायतों का निस्तारण करें: डीएम
दो दिन के भीतर लंबित शिकायतों का निस्तारण करें: डीएम डीएम ने की सीएम
डीएम डॉ. आशीष चौहान ने मंगलवार को सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा की। डीएम ने विद्युत, पुलिस, पेयजल, वन, जिला पंचायतीराज, जिला पंचायत, उरेड़ा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न स्तरों पर लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का दो दिन के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उद्यान, विद्युत व ग्रामीण निर्माण विभाग से संबंधित शिकायतकर्ताओं से फोन से बात कर डीएम शिकायतों के संबंध में जानकारी लेते निस्तारण का भरोसा दिया। सीएम हेल्पलाइन की बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी बीरोंखाल से संबंधित शिकायतकर्ता से बात कर प्रकरण का संज्ञान लेते हुए वस्तु स्थिति स्पष्ट करने के लिए एसडीएम लैंसडौन को जांच के निर्देश दिये हैं। बैठक में बताया गया कि एल-1 स्तर पर 406, एल-2 स्तर पर 91, एल-3 पर 145 व एल-4 पर 70 के रूप में कुल 712 शिकायतें लंबित हैं। डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दो दिन के भीतर शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। 36 दिन से अधिक लंबित शिकायतों से संबंधित विद्युत, पुलिस, पेयजल, वन, जिला पंचायतीराज, जिला पंचायत, उरेड़ा के विभागाध्यक्षों को चेताया कि अगली बैठक तक शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर उनके वेतन आहरण पर रोक लगाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।