Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsDM Directs Action on Pending CM Helpline Complaints Review Meeting

अपर मुख्य अधिकारी को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि

सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा बैठक से नदारद रहने पर डीएम ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि व डीपीआरओ के वेतन आह

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 10 Dec 2024 03:00 PM
share Share
Follow Us on
अपर मुख्य अधिकारी को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि

सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा बैठक से नदारद रहने पर डीएम ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि व डीपीआरओ के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। कहा कि सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों को सभी अफसर प्राथमिकता के साथ हल करे। बैठक में डीएम डा.आशीष चौहान ने एक सप्ताह के भीतर पोर्टल पर लंबित सभी शिकायतों का समाधान कर लिया जाए। डीएम ने पेयजल निगम व वन विभाग को 36 दिन से लंबित शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने, रिखणीखाल क्षेत्र में बंदरों से निजात दिलाने की शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि संबंधित शिकायतकर्ताओं से फोन कॉल से भी जानकारी ली जाए। बैठक में बताया गया कि उत्तराखंड़ पेयजल निगम की 36 दिन से अधिक 11 व वन विभाग की 12 शिकायतें हैं। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिता जोशी, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, डीडीओ मनविंदर कौर आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें